top of page
pexels-zaksheuskaya-1568607_edited.jpg

Change Stories

Basant Kumar Manjhi

(Position), NYEF

Read More

बसंत कुमार मांझी, बिहार में मुसहर समुदाय की पहली पीढ़ी के पहले छात्र जो अपने मास्टर की पढ़ाई APU Bengaluru से करेंगे : पहली पीढ़ी का हर युवा साथी जो अपने जीवन को नई दिशा में ले जाता है और वह अपने समाज के साथ साथ पूरे समुदाय और अपनी पीढ़ी के लिए "रोल मॉडल" बन जाते हैं - इनसे मिलिए, इनका नाम बसंत मांझी हैं और धनरूआ ब्लॉक के सिमरी गांव में रहते हैं । हमारी मुलाकात इनसे 2014 में हुई थी और तब ये हमारे साथ CLAY fellowship के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की और कितने ही मांझी समुदाय के युवाओं को शिक्षा और लीडरशिप के राह पर लेकर चलते रहें। पढ़ाई, शादी-ब्याह, बच्चे, पारिवारिक दुख, कोई भी बाधा इन्हे डिगा ना सकीं, और आखिरकार इन्होंने उच्च शिक्षा के हमारे कार्यक्रम से जुड़कर अज़ीमप्रेमजी विश्वविद्यालय जाने का मन बना लिया । थोड़ी सी तैयारी की ही जरूरत थी इन्हे, क्योंकि ये पहले से ही डुओ लिंगों, खान एकेडमी से मांझी समुदाय के बच्चों को पढ़ा ही रहे थे, इनकी कोशिश रंग लाई, और शायद बिहार से अज़ीमप्रेमजी विश्वविद्यालय (APU), Bengaluru में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे ।

WhatsApp Image 2023-03-21 at 3.53.51 AM.jpeg
bottom of page